नियमित करने की मांग, नरेगा कार्मिकों ने किया प्रदर्शन
Source:पाली | Last Updated 01:17(19/01/11)
नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को नरेगा में लगे रोजगार सहायकों एवं अन्य कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट से गांधी मूर्ति तक रैली भी निकाली और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर नीरज के पवन को ज्ञापन सौंंपा। राजस्थान रोजगार सहायक संघ एवं एमजी नरेगा कार्मिक संघ के तत्वावधान आयोजित धरने में सुबह से ही जिले भर के कार्मिक पहुंचने शुरू हो गए थे, उन्होंने कलेक्टर के समक्ष धरना दिया। उसके बाद धरना स्थल से गांधी मूर्ति तक रैली निकाली, रैली में शामिल कार्मिक हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। गांधी मूर्ति से रैली वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां उन्होंने कुछ देर के लिए नारेबाजी की और कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नरेगा कार्मिक पिछले तीन साल से नरेगा योजना को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। ग्राम पंचायतों में लगे रोजगार सहायक कम मानदेय में भी कार्य कर है। शेष & पेज १५
नरेगा में लगे कार्मिकों का वेतन बढ़ाने एवं नियमित करने की मांग को लेकर कई बार सरकार को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर वे नरेगा के कार्य को छोड़कर हड़ताल करेंगे। इस बीच जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने भी उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष चेतन चौहान, जसाराम पूनिया, असलम मुगल, जोगसिंह, मदनलाल व दूदाराम समेत कई रोजगार सहायक व नरेगा में संविदा पर लगे कई कार्मिक उपस्थित थे।
www.nreganews, nrega
नरेगा में लगे कार्मिकों का वेतन बढ़ाने एवं नियमित करने की मांग को लेकर कई बार सरकार को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर वे नरेगा के कार्य को छोड़कर हड़ताल करेंगे। इस बीच जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने भी उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष चेतन चौहान, जसाराम पूनिया, असलम मुगल, जोगसिंह, मदनलाल व दूदाराम समेत कई रोजगार सहायक व नरेगा में संविदा पर लगे कई कार्मिक उपस्थित थे।
www.nreganews, nrega
0 comments:
Post a Comment