नरेगा संविदा कार्मिकों ने की नए अनुबंध की निंदा
Source: राजसमंद | Last Updated 01:25(17/02/11)
महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्ट्री परिसर में हुई। बैठक में सहायक रोजगार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऐंट्री ऑपरेटर, लेखा सहायक, एमआईएस, जेटीओ आदि ने भाग लिया। सभी कार्मिकों ने सरकार द्वारा किए गए नवीन अनुबंध प्रारूप की निंदा की। संविदा कार्मिकों ने उनको नियमित करने एवं छठा वेतनमान देने की मांग की। जिला स्तरीय ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर पर आगामी बैठक 22 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला कलेक्ट्री परिसर जेके गार्डन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दामोदर मीणा, अंबालाल कुमावत, किशनसिंह, शंकरलाल जीनगर, पुष्पेंद्र कुमार खटीक, सागरमल खटीक, जिला अध्यक्ष कमलेेंद्र आदि मौजूद थे।
नरेगा संविदाकर्मियों ने दी धरने की चेतावनी
आमेट & महानरेगा में संविदाकर्मियों के नए अनुबंध में सरकार द्वारा जारी शर्तों के विरोध में महानरेगा संविदाकर्मियों ने तहसीलदार शिवप्रकाश सोनी को गत दिवस दिए ज्ञापन में 21 फरवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है। नारायणलाल, चंद्रसिंह, राधेश्याम, रोशनलाल, गुडिय़ा चौहान, अभिषेक शर्मा, किशनसिंह ने ज्ञापन में बताया कि संविदाकर्मियों को स्थायी करने, छठे वेतन का लाभ देने, निरस्त किए स्थायी पदों को बहाल करने, पांच दिवसीय सप्ताह करने, संविदा शर्तानुसार पीएफ कटौती, मेडिकल एवं बीमा
महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्ट्री परिसर में हुई। बैठक में सहायक रोजगार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऐंट्री ऑपरेटर, लेखा सहायक, एमआईएस, जेटीओ आदि ने भाग लिया। सभी कार्मिकों ने सरकार द्वारा किए गए नवीन अनुबंध प्रारूप की निंदा की। संविदा कार्मिकों ने उनको नियमित करने एवं छठा वेतनमान देने की मांग की। जिला स्तरीय ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर पर आगामी बैठक 22 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला कलेक्ट्री परिसर जेके गार्डन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दामोदर मीणा, अंबालाल कुमावत, किशनसिंह, शंकरलाल जीनगर, पुष्पेंद्र कुमार खटीक, सागरमल खटीक, जिला अध्यक्ष कमलेेंद्र आदि मौजूद थे।
नरेगा संविदाकर्मियों ने दी धरने की चेतावनी
आमेट & महानरेगा में संविदाकर्मियों के नए अनुबंध में सरकार द्वारा जारी शर्तों के विरोध में महानरेगा संविदाकर्मियों ने तहसीलदार शिवप्रकाश सोनी को गत दिवस दिए ज्ञापन में 21 फरवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है। नारायणलाल, चंद्रसिंह, राधेश्याम, रोशनलाल, गुडिय़ा चौहान, अभिषेक शर्मा, किशनसिंह ने ज्ञापन में बताया कि संविदाकर्मियों को स्थायी करने, छठे वेतन का लाभ देने, निरस्त किए स्थायी पदों को बहाल करने, पांच दिवसीय सप्ताह करने, संविदा शर्तानुसार पीएफ कटौती, मेडिकल एवं बीमा
0 comments:
Post a Comment