सड़कों पर उतरे नरेगा कार्मिक आज से पेन डाउन हड़ताल
NREGA NEW
NREGA NEW
श्रीगंगानगर & नरेगा कार्मिकों ने एक वर्ष के अनुबंध करके केवल दो माह बाद ही कंप्यूटर आपरेटर के पद से हटाने के राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। मंगलवार को पार्षद रमजान अली चोपदार के नेतृत्व में महानरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में जिले के अन्य पंचायत समिति क्षेत्रों से आए नरेगा कार्मिकों ने भाग लिया।
संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार ने कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति के मात्र दो माह बाद ही उन्हें २८ फरवरी को नौकरी से हटाने के आदेश जारी किए हैं, जो उनके साथ विश्वासघात है। अनुबंध पर नियुक्त कार्मिकों में बड़ी संख्या में ऐसे युवक-युवतियां हैं, जो सरकारी नौकरी पाने की चाह में निजी कंपनियों की १५ हजार रुपए तक की मासिक वेतन की सर्विस छोड़ कर आए थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि नरेगा अधिनियम के अनुसार इस योजना में कोई कार्य ठेके पर नहीं करवाया जा सकता, फिर कार्मिकों की नियुक्तियां निजी कंपनियों के माध्यम से ठेके पर क्यों की जा रही हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि सरकार ने अपना आदेश तुरंत प्रभाव से वापिस नहीं लिया तो वे १७ फरवरी से पेन डाउन हड़ताल करेंगे और १८ से कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आरंभ कर देंगे।
0 comments:
Post a Comment