घड़साना ग्राम रोजगार सहायक के अनुबंध समाप्त के विरोध में मनरेगा संविदा कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारणी नें नरेगा कार्यो का बहिष्कार करनें का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष घनश्याम डींगवाल ने बताया कि इस संबंध में शुक्र वार को जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया। पत्र में बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चार केपीडी में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक पार्वती देवी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया जो कि अनुचित है। पत्र में अवगत करवाया कि रोजगार सहायको को पिछले चार माह से वेत नहीं मिला इसके बावजूद भी वे आर्थिक परेशानी में कार्य कर रहें है। डींगवाल नें बताया कि सहायक के अनुबंध समाप्त के विरोध में जिला कार्यकारणी ने सर्वसम्मति से घड़साना पंसं के सभी नरेगा कार्यो का बहिष्कार किया है।
***********************
घड़साना & ग्राम रोजगार सहायक के अनुबंध समाप्त करने के विरोध में मनरेगा संविदा कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारणी ने नरेगा कार्यों का बहिष्कार का निर्णय लिया है। जिला अध्यक्ष घनश्याम डींगवाल ने बताया कि शुक्रवार को जिला कलेक्टर का पत्र देकर ग्राम पंचायत चार केपीडी में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक पार्वती देवी का अनुबंध समाप्त करना गलत है। चार माह से वेतन नहीं मिलने के बावजूद रोजगार सहायक किसी तरह काम कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment