समदड़ी & राजस्थान नरेगा कम्प्यूटर संघ सिवाना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रेषित कर नरेगा में लगे डाटा एंट्री ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ाने की मांग की है। डाटा एंट्री ऑपरेटर हतेसिंह ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दिए जा रहे मानदेय से इनके लिए गृहस्थी की गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तकनीकी सहायक को जहां 10 हजार रुपये तथा लेखा सहायक को 8 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिये जा रहे हैं। वहीं नरेगा योजना प्रबंधन एवं जानकारी के मूल कार्य डाटा फीडिंग करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मात्र 4 हजार रुपये ही दिये जा रहे हैं जो कि ऐसी महंगाई के जमाने में बहुत कम है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनआरएचएम में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों को 8500 रुपये दिये जा रहे हैं, वहीं मस्टररोल फीडिंग के महत्वपूर्ण कार्य करने वाले इन नरेगा डाटा एंट्री ऑपरेटरों को नाम मात्र मानदेय मिल रहा है।
Tuesday, September 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
kum se kum NRHM k data entry operator k jitna milana hi chahiye
Are Bhai Jharkahnd Mein To 3500Rs Hi mila raha hai kum se kum NRHM k data entry operator k jitna milana hi chahiye
Post a Comment