अलवर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की है।
समिति ने नरेगा में ठेका प्रथा समाप्त करने व अन्य मांगों को लेकर जयपुर में प्रदर्शन कर रहे सरपंच एवं उनके समर्थकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
सरकार का कुत्सित प्रयास :
उमैरण के उप सरपंच संघ ने सरपंचों पर लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि महानरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति और जनप्रतिनिधियों को अधिक अधिकार देने की मांग को दबाने के लिए कांग्रेस सरकार ने निर्दोष सरपंचों पर लाठीचार्ज कर लोकतंत्र की हत्या करने का कुत्सित प्रयास किया है। जमालपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच अवधेश सिंह ने बताया कि इस बाबत राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
किसान सभा ने की भत्र्सना
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी ने निंदा करते हुए रोष प्रकट किया है। कमेटी के महामंत्री कजोडीलाल रसगणिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने तानाशाही रूख अपनाते हुए प्रजातंत्र की हत्या करने का रास्ता अपना लिया है, जिसमें महिला सरपंचों को भी नहीं बख्शा गया और उन्हें भी जख्मी कर डाला।
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अलवर ग्रामीण तहसील अतिरिक्त सचिव मोहन सिंह राघव ने सरपंचों पर लाठी चार्ज और आंसू गैस छोडे जाने की घटना की निंदा की है। राघव ने कहा कि सरकार की साजिश के तहत पुलिस ने सरपंचों पर हमला किया है। पार्टी ने गिरफ्तार सरपंचों को तुरन्त रिहा करने की मांग की है।
Source-www.rajasthanpatrika.com
0 comments:
Post a Comment