कार्मिकों ने की वेतनवृद्धि की मांग
हनुमानगढ़& जंक्शन स्थित यादव धर्मशाला में मनरेगा कार्मिक संघ का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि भादरा विधायक जयदीप डूडी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजेंद्र मक्कासर थे। इस मौके पर विधायक जयदीप डूडी ने कहा कि वे अपने स्तर पर मनरेगा कर्मियों को नियमित करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग को भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख राजेंद्र मक्कासर ने मनरेगा कर्मियों के कम वेतन पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान रखना सरकार का कत्र्तव्य है। ऐसा करके सरकार कर्मचारियों पर कोई एहसान नहीं करती है बल्कि अपना फर्ज पूरा करती है। उन्होंने मनरेगा कर्मियों को नियमित करने की मांग का सर्मथन किया। मनरेगा कर्मिक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने मनरेगा कर्मचारियों को नियमित करने और वेतन वृद्धि की मांग की। इस दौरान घनश्याम कड़वासरा, राजेंद्र चाहर आदि ने भी अपने विचार रखे।
अकुशल श्रमिक से भी कम वेतन
स्नेह मिलन समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कई वक्ताओं ने इस बात का जिक्र किया कि मनरेगा कर्मियों को अकुशल श्रमिक से भी कम वेतन दिया जा रहा है। यहां तक कि कम्प्यूटर ऑपरेटर भी कम वेतन पर अधिक काम कर रहे हैं। मनरेगा कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले के उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी चर्चा हुई और वक्ताओं ने इसके लिए मनरेगा कर्मियों की पीठ थपथपाई।
ठंड भी नहीं रोक पाई कदम
रविवार को भारी ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मनरेगाकर्मी स्नेह मिलन समारोह के लिए एकत्र हुए। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नोहर, भादरा व अन्य दूरदराज के क्षेत्र के कर्मचारी भी सही समय पर पहुंचे। समारोह में शिरकत करने में महिलाकर्मी भी पीछे नहीं रही। कार्यक्रम में पहुंचने वालों का स्वागत ढोल की थाप के साथ हुआ।
हनुमानगढ़. कार्यक्रम में उपस्थित मनरेगा कर्मी।
Latest news about nrega, nrega comments, nrega news photos, nrega news stills and nrega videos.,Get all the latest news, stories and web pages tagged with NREGA on Zee News,Get Latest NREGA photos, Watch NREGA videos, Pics, Images,,Pictures, Video Clips, NREGA Wallpapers,The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee,Act (MGNREGA) is an Indian job guarantee scheme, National Rural Employment Gurantee Act (NREGA)
0 comments:
Post a Comment