चीतरी । सीमलवाडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भेमई में नरेगा के तहत अधूरे पडे कामों को जेसीबी से कराने की शिकायत पर रविवार को गलियाकोट नायब तहसीलदार ने काम रूकवाया। ग्रामीणों ने व्यापक गडबडझाले का आरोप लगाते हुए जांच की मंाग की है। पूर्व सरपंच कान्तिलाल डामोर, नाथूलाल पाटीदार, शिवराम पाटीदार, बंसीलाल पाटीदार सहित जनप्रतिनिघियों व ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2005 से 10 तक के कार्यकाल में कई निर्माण कार्य में भुगतान उठाने के बावजूद मौके पर कार्य पूरे नहीं हुए हैं। ग्रेवल सडक के अधूरे कार्य पर रविवार को जेसीबी व नौ टै्रक्टर लगाकर सरपंच पति रतनलाल पारगी द्वारा पूरा कराते देख इसकी शिकायत ग्रामीणों ने तत्काल सागवाडा उपखण्ड अघिकारी कैलाशचन्द्र लखारा से की।
लखारा के निर्देश पर गलियाकोट नायब तहसीलदार भगवानलाल पाटीदार ने मौके पर पहुंच काम रूकवाया। ग्रामीणों ने बताया कि भेमई ग्राम पंचायत में नरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर गत दिनों गांव का प्रतिनिघिमंडल जिला कलक्टर से मिला था परन्तु प्रशासन द्वारा जांच शुरू न होने से पंचायत प्रतिनिघि व सचिव अब तक बेखौफ थे। आगामी 23 जून को भेमई में रात्रि चौपाल होने से जिला कलक्टर द्वारा कार्रवाई के डर से अधूरे पडे कार्य को सरपंच व सचिव जेसीबी व अन्य साधन जुटाकर पूरा कराने में लगे हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment