मृतका व डॉक्टर को बनाया नरेगा मजदूर!
जोधपुर. लोहावट ग्राम पंचायत के विश्नावास में एक मृतका, डॉक्टर व बीएसएफ के जवान जैसे कर्मचारियों के नाम से नरेगा का भुगतान उठाने का मामला सामने आया है। अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय से भेजी टीम ने नरेगा का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। रिकॉर्ड में काट-छांट हो रखी है। डॉक्टर व बीएसएफ के जवान की उपस्थिति का रिकॉर्ड मंगवाया गया है।
नरेगा में फर्जी जॉब कार्ड बना कर भुगतान उठाने की शिकायत रोजगार सहायक रेखा विश्नोई के खिलाफ है जिसके ताऊ इस गांव के सरपंच हैं। जन जागृति लोक कल्याण विकास संस्थान के बैनर तले ग्रामीणों ने कलेक्टर से यह शिकायत की थी। सहायक लेखाधिकारी गोवर्धन जोशी व सहायक अभियंता ओमप्रकाश ने जांच की थी।
लोगों ने इन्हें कागजात पेश कर बताया कि जयपुर में पोस्टेड डॉक्टर जीवनराम, बेंगलुरू में बीएसएफ के जवान हरचंदराम, अध्यापिका सुमित्रा आदि के साथ मृतका मूलीदेवी के नाम से हजारों रुपए का भुगतान उठा लिया गया।
इनके बने फर्जी जॉब कार्ड
जांच दल को कुछ लोगों ने शपथ पत्र देकर कहा कि उनके जॉब कार्ड फर्जी हैं। उन्होंने न तो कार्ड बनवाए और न ही भुगतान लिया। शपथ पत्र देने वालों में राणोरी के मोहनराम, जुगताराम, नरसिंहराम, स्वरूपाराम आदि शामिल हैं।
पूरा रिकॉर्ड मिलने पर निकले नतीजा
अब तक की जांच में पता चला कि मृतका मूलीदेवी का नाम शांतिदेवी का नाम काट कर लिखा है। मूलीदेवी शांति की सास है जिसकी मौत 2003 में हो चुकी है। रोजगार सहायक रेखा का कहना है कि वह शादी के कारण बीस दिन छुट्टी पर थी, पीछे किसी ने काट-छांट कर उसे फंसाने का प्रयास किया है। डॉक्टर, बीएसएफ जवान व अध्यापिका के हाजिरी रजिस्टर की कॉपी का इंतजार है।
Bhaskar News
0 comments:
Post a Comment